रेल पुलिस की बड़ी कारवाई : दानापुर स्टेशन से 22.3 किलो चरस जब्त, तीन तस्कर भी गिरफ्तार

पटना। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे नशे का चलन बढ़ गया है। वही शराब के आदि हो चुके लोग नशे के लिए दूसरे तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वही यह ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां GRP और RPF पुलिस ने दानापुर स्टेशन पर छापेमारी कर 22.3 किलो चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही बरामद चरस की कीमत बाजार में 7 करोड़ रुपए के आसपास आकी जा रही है। दरअसल, खगौल RPF की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दानापुर स्टेशन पर करोड़ों रुपए की चरस की खेप पहुंचने वाली है। जिसके बाद RPF और GRP की टीम ने दानापुर स्टेशन पर सघन जांच शुरू किया। वही जांच के दौरान टीम की नजर प्लेटफार्म संख्या 4 पर प्लास्टिक के गैलेन पर पड़ी। जब गैलेन की तलाशी ली गई तो उसमें से 22.3 किलो चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। तीनों तस्कर बिहार के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली जानकरी के अनुसार, बरामद चरस का बाजार मूल्य करीब 7 करोड़ रुपए हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह बड़ी खेप कहां पहुंचाई जानी थी।

About Post Author

You may have missed