भर ले उडान समर कैम्प का सातवां सत्र का शुभारम्भ, दानापुर नप उपाध्यक्ष ने किया उद्धघाटन

पटना। आज भर ले उडान का समर कैम्प का सातवां सत्र का शुभारम्भ बेहद हर्षोल्लास तथा बच्चों के पूरे जोश के साथ आरभ हुआ। वही इस कार्यक्रम का उद्धघाटन दानापुर नगर परिषद की उपाध्यक्ष पार्षद सरिता देवी ने किया। भर ले उड़ान की संस्थापक स्वीटी पंडित एवम् कोमल पांडेय के संरक्षण मे कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जहां पर बिहार के युवा समाज सेवी सौरभ भारतीय पासवान ने बच्चों मे जोश और प्रतिभा का अलख जगाने का काम किया। वही उनहोंने बच्चों को देश का भविष्य बताया और उनके कौशल तथा प्रतिभा को उड़ान देने के लिऐ देश के महान व्यक्तित्व के बारे मे बच्चों को बताकर उनके कार्यशैली और विचारों पर चलने का मार्ग बताया। जैसे राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी, सुभाषचंद्र बोस, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आदि के स्मृतियों का उल्लेख किया। वहीं उपाध्यक्ष सरीता ने बच्चों के मन मे उनके हौसले को बढाने मे चार चाँद लगया। बच्चे बेहद प्रभावित हुऐ और उन्होने सभी बच्चों को सर्टीफिकेट वितरण कर सम्मानित किया है। वही संस्थापक स्वीटी तथा कोमल ने बताया आगामी 18 जून को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होने वाला है।

About Post Author

You may have missed