टिकटों के लिए जा रही है करोड़ों का खेल,बिस्कोमान के पास पटना पुलिस ने पकड़े 74 लाख रुपए

पटना।विधानसभा चुनाव को लेकर काले धन के लेनदेन बढ़ गई है।कल पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बिस्कोमान के पास देर रात्रि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा जिसमें से 74 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं।गाड़ी रोहतास की एक राजद नेता की बताई जा रही है। गाड़ी में ड्राइवर के अतिरिक्त और कोई नहीं था। प्रारंभिक पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह रकम किसी नेता को टिकट दिलाने के एवज में देने के लिए लाई गई थी।ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस संबंध में सदर एसडीओ नितिन सिंह ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ी फॉर्चूनर उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है।जब गाड़ी को पकड़ा गया था। डिक्की में बैग में रखे 74 लाख रुपए बरामद किए गए।गाड़ी में उस वक्त चालक मौजूद था।गाड़ी का मालिक पकड़ा नहीं जा सका है।उन्होंने कहा कि अगर समुचित दस्तावेज पेश नहीं किए गए तो रकम के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त किया जाएगा।गांधी मैदान के बिस्कोमान के पास इतनी बड़ी रकम की बरामदगी ने प्रशासन के होश उड़ा दिए है।बताया जा रहा है कि अभी तक बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी गठबंधन के तरफ से टिकटों का सूची फाइनल नहीं किया गया है।इसलिए बड़े पैमाने पर काले धन के लेन-देन चलने का खेल जारी है।विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध धन के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे राज्य के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग चलाया जा रहा है।आचार संहिता लागू होते ही सबसे पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन ने बड़ी रकम जब की थी।बताया जाता है कि वह रकम भी चुनाव में खर्च करने के लिए लाई जा रही थी।पुलिस प्रशासन विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से चौकस है।

About Post Author

You may have missed