राजद- 60 उम्मीदवारों का लिस्ट फाइनल,लालू यादव ने लगायी अंतिम मुहर,भोला यादव ने तेजस्वी को सौंपा

पटना आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आ रही खबरों के अनुसार रांची से राजद अध्यक्ष लालू यादव ने राजद के साथ उम्मीदवारों की सूची पर फाइनल मुहर लगा दिया है।लालू के खास भोला यादव 60 उम्मीदवारों के अंतिम सूची को लेकर पटना पहुंचे हैं।बताया जाता है कि राजद अध्यक्ष ने सिंबल पर भी साइन कर दिया है।महागठबंधन में कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा होने के पूर्व राजद के द्वारा 60 उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया जाना। वर्तमान राजनीतिक माहौल में चर्चा का विषय बन गया है।राजद के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के साथ सीटों के विवाद को सुलझा लिया जाएगा।राजद ने अपने कोटे के 60 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए हैं।राजद अध्यक्ष लालू यादव के द्वारा उन नामों पर अंतिम मुहर भी लगा दिया गया है।संभवत आज राजद की ओर से तेजस्वी यादव 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं।इस सिलसिले में राजद विधायक भोला यादव लालू से मुलाक़ात करने के लिए कई दिनों से रांची में थे, लेकिन पहले दिन राजद अध्यक्ष से नहीं मिल सके। बाद में अनुमति मिलने के बाद उन्होंने लालू से मिलकर उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगवा लिया है।बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका घोषणा भी कर दिया जाएगा।उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कराकर उनके करीबी नेता भोला यादव पटना आ गए हैं।पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ-साथ लालू प्रसाद ने गठबंधन के साथियों के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला भी तय कर दिया हैं।अगर उस फार्मूले पर महागठबंधन के साथी तैयार है तो ठीक नहीं तो राजद अपने हिसाब से चलेगी।भोला यादव ने बताया कि सिंबल पर पार्टी अध्यक्ष के  साइन भी हो चुका हैं।उम्मीदावरों की घोषणा सहयोगी दलों से अंतिम दौर की बातचीत के बाद जल्द ही कर दी जायेगी।

About Post Author

You may have missed