बिग न्यूज-भूपेंद्र यादव ने कहा लोजपा राजग के साथ है,अमित शाह करेंगे चिराग से बात

पटना/नई दिल्ली।बिहार में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज जाने के बावजूद अब तक राजग में सीटों के बंटवारे का मसला सुलझ नहीं सका है।एक तरफ जहां सुबह से खबरें सामने आ रही थी कि लोजपा राजग के साथ गठबंधन छोड़कर अलग 143 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।वहीं आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यहां आयोजित बैठक से बाहर निकलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू तथा लोजपा का गठबंधन बरकरार है।तीनों दल बिहार विधानसभा चुनाव में आपस में सीटों का समझौता कर एक साथ मैदान में उतरेंगे।विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आज शाम सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चिराग पासवान से बात करने वाले हैं।भूपेंद्र यादव के द्वारा दिए गए बयान ने बिहार की राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।दो दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि चिराग पासवान राजग का छोड़कर अलग चुनाव लड़ने जा रहे हैं।चिराग पासवान की एक्शन के पीछे तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे थे।मगर आज भूपेंद्र यादव के बयान ने फिर से पुराने समीकरणों को स्थापित करते हुए दिखलाने लाने की कोशिश की है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू- लोजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है।भूपेंद्र यादव के बयान के बाद अब यही लग रहा है कि भाजपा चिराग को कहीं जाने देने वाली नहीं है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के तालमेल पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर बाहर निकलते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा- जदयू-लोजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।भूपेंद्र यादव ने कहा कि सीटों के तालमेल पर बातचीत बन जाएगी।उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी भी एनडीए के साथ हैं।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में ताजा-ताजा कयास लग रहे हैं कि आज शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चिराग पासवान से बात कर सकते हैं।संभव है कि अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद नाराज चिराग पासवान मान जाए।

About Post Author

You may have missed