सीएम नीतीश के गृह जिला में जाप लगा रही सेंध, बोला- जनता को मजबूत विकल्प देगी पीडीए

हिलसा (नालंदा)। बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में सेंध लगाने के लिए जाप पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटा है। इस क्रम में जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नालंदा जिला के हिलसा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि जाप के नेतृत्व में प्रगतिशील डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) बिहार की जनता को मजबूत विकल्प देगी। उन्होंने कहा कि यह अलायंस मानवतावादी और सब को साथ लेकर चलने वाला गठबंधन है, जिसे 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है।
दानवीर ने कहा कि पीडीए के गठन के बाद से तमाम प्रगतिशील दलों का इस महागठबंधन में शामिल होने का दौर जारी है। आज भी कई दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के समक्ष पीडीए में शामिल हुए। वहीं, हिलसा में भी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब 30 साल के दमघोंटू शासन से बाहर आना चाहती है। वे प्रदेश में एक ऐसा सरकार चाहती है, जिसमें उनकी भागीदार हो और वे उनके दुख-सुख में साथ रहकर राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाये।

About Post Author

You may have missed