September 13, 2024

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा करें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : जदयू

पटना। जदयू के झंझारपुर से पार्टी सांसद रामप्रीत मंडल, राज्य सरकार में परिवहन मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय और पार्टी प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता ने केंद्रीय गृह मंत्री के झंझारपुर दौरे के दौरान उनसे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अनेकों बार कई मौकों पर भारत सरकार से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग की है। वही पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस मैदान पर केंद्रीय गृह मंत्री की सभा आयोजित होनी है वो मैदान आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बनवाया है और उन्होंने ही उस मैदान का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर मैदान रखा है। उन्होंने आगे कहा कि ये एक बेहतर संयोग है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर के उसी जननायक कर्पूरी ठाकुर मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री को करनी चाहिए। वहीं पार्टी नेताओं ने कहा कि भजपा चुनाव के दौरान अति पिछड़ा समाज का वोट हासिल करने के लिए तमाम वादे करती है, ऐसे में कम से कम अति पिछड़ा समाज के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर ही केंद्रीय मंत्री उस समाज से किए वादों को पूरा कर दें?

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed