January 30, 2026

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग कर तेजस्वी गरीबों की आवाज बनें : एजाज

पटना। बिहार राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करके शोषितों, वंचितों और गरीबों की आवाज बनकर एक ऐतिहासिक कार्य किया ।
एजाज ने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के लोगों के चिर प्रतिक्षित मांग को इस ऐतिहासिक समारोह के अवसर पर रखकर ना सिर्फ जननायक के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया बल्कि उस महान व्यक्ति की मान-मर्यादा में चार चांद लगा दिया, जिन्होंने बिहार में लोकतंत्र की मजबूती के लिए और गरीबों, शोषितों, वंचितों की आवाज बनकर उन्हें न्याय देने की जो परंपरा अपने नेतृत्व में शुरू की थी। उस श्रृंखला को लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मजबूती मिल रहा है। इस ऐतिहासिक मांग को प्रधानमंत्री के द्वारा अनदेखा करने पर चिंता प्रकट की और कहा कि देर सबेर तेजस्वी की इस मांग को भारत सरकार को मानना होगा, क्योंकि यह बिहार की आम अवाम का सोच और मांग है।

You may have missed