December 7, 2025

भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनी कंचन कुमारी गार्गी,समर्थकों ने दी बधाइयां,जन सेवा करने का है लक्ष्य

पटना।गिरीडीह झारखंड में पली-बढ़ी कंचन कुमारी गार्गी को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोनीत होने के बाद कंचन कुमारी गार्गी को उनके समर्थकों ने हार्दिक बधाइयां दी।भाजपा में आने के पूर्व कंचन कुमारी गार्गी जदयू में थी।बाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा। गिरिडीह जिला के सीसीएल क्षेत्र पपरवाटाणड कॉलोनी में पली-बढ़ी सीसीएल में कार्यरत विद्युत अभियंता प्रेमचंद्र सिंह जो की गिरिडीह सीसीएल ओपन कास्ट खदान के वर्कशॉप विभाग में विद्युत अभियंता से सेवानिवृत्त हुए, उनकी सुपुत्री हैं।कंचन कुमारी गार्गी ने शुरुआती शिक्षा दीक्षा सीसीएल डीएवी से ग्रहण किया।उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने आईआईबीएम पटना को चुना वहां से उन्होंने होटल मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली।तत्पश्चात शादी कर पटना में स्थापित हो गई।उनकी शादी सहायक ड्रग कंट्रोलर से हुइ। कंचन कुमारी गार्गी पूरे लॉकडाउन पीरियड में गरीब असहाय लचारों की मदद करते देखी गई।श्रीमती गार्गी बताती हैं कि उनको सेवा भाव का लक्ष्य बचपन से ही था।जिस को पूरा करने का समय अब आया है और वह पूरा कर भी रही है।शुरुआती शिक्षा-दीक्षा सीसीएल डीएवी में मिला।उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही समाज की सेवा करने की भावना विकसित की गई थी।जिसके चलते आज वे उस समाज की इतनी सेवा करने में सफल हो रही है।उन्होंने कहा कि कालांतर में वे बिहार के साथ-साथ झारखंड स्थित अपने जिला गिरिडीह में भी स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करेंगीं।

You may have missed