November 12, 2025

भाजपा कैलाशपति मित्र मंडल ने स्लम एरिया के जरूरतमंदों के बीच किया भोज्य सामग्रियों का वितरण

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान गरीबों को हो रही दैनिक जनजीवन में परेशानियों को देखते हुए कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर उनका मदद कर रही हैं।इसी क्रम मैं भारतीय जनता पार्टी के कैलाशपति मित्र मंडल की ओर से अदालतगंज तथा कमला नेहरू नगर में जरूरतमंद गरीब एवं लाचारों के बीच डिटॉल साबुन,मास्क,सैनिटाइजर तथा पैकेट बंद भोजन सामग्री का वितरण किया गया। भाजपा कैलाशपति मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहित राज रंधीर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों को लेकर लगाए गए लॉक डाउन से निम्न आय वर्ग के लोगों को विशेष रूप से संकट हो गया है।सड़कों पर ठेला-रिक्शा चलाने वाले तथा दिहाड़ी कार्य करने वाले वर्ग के लिए बगैर दैनिक आय के दोनों समय का भोजन एक चुनौती है।इसलिए अन्य समाजसेवी संस्थाओं के भाति भारतीय जनता पार्टी की ओर से गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भोज्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवाह्न पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया के सौजन्य से आगामी 14 अप्रैल लॉक डाउन के खत्म होने तक भोज्य सामग्रियों का वितरण जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि गरीब और लाचारों के तकलीफों को देखते हुए समाज के सक्षम वर्ग के लोगों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए।भोजन वितरण के दौरान कैलाशपति मित्र मंडल के रोहित राज रंधीर,अरविंद मौर्य,बजरंगी, जितेंद्र,शिवम राऊत,मोहम्मद हाशिम, राजन,बिट्टू तथा सावन कुमार आदि उपस्थित थे।

You may have missed