सुशील मोदी की अपील : बैंकों-राशन दुकानों व गैस एजेंसियों में न लगाएं भीड़

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित कोरोना राहत पैकेज की बड़ी राशि बैंकों में हस्तातंरित हो रही है। इसके साथ ही सभी राशन कार्डधारियों को दो-तीन दिनों में मुफ्त चावल व दाल राशन की दुकानों से मिलने लगेंगे तथा गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए राशि भी उनके खातों में भेजी जा रही है। मगर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बैंकों, राशन दुकानों व गैस एजेंसियों में एहतियात बरतते हुए भीड़ लगाने से बचने की जरूरत है।
सुशील मोदी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा घोषित कोरोना राहत पैकेज के तहत एक-एक हजार रुपये लाभार्थियों के जनधन खाते में भेजे जा रहे हैं। यह राशि लाभार्थी अपने खाते से निकाल सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र भी पूरी तरह से कार्यरत हो गये हैं। खाताधारक निर्धारित दिन को ही बैंक की शाखाओं व ग्राहक सेवा केंद्रों में जाएं तथा कहीं भी अनावश्यक भीड़ न लगाएं। मोदी ने आगे कहा कि राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को अगले तीन महीने के लिए मुफ्त में प्रति महीने 5 किग्रा. चावल और 1 किग्रा. दाल दिया जा रहा है। दो-तीन दिनों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरण प्रारंभ हो जायेगा। इसी प्रकार राज्य में उज्ज्वला योजना के तहत 85 लाख से ज्यादा लाभुकों को मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए उनके खातों में प्रति उपभोक्ता 851 रुपये भेजे जा रहे हैं जिसकी सूचना उन्हें एसएमएस से मिलेगी। उपभोक्ताओं द्वारा गैस डीलर को एसएमएस फॉरवार्ड करने के बाद उन्हें सिलेंडर की आपूर्ति कर दी जायेगी। ऐसे में सभी लाभार्थियों को भीड़ लगाने से बचने और धैर्य बना कर रहने की जरूरत है।

About Post Author

You may have missed