पटना के होटल में कोरोना पोजिटिव मरीज के संपर्क में आए दो को जांच के लिए भेजा गया पाटलीपुत्रा होटल

मसौढी। पीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने रविवार को विभिन्न गांवों में जाकर 28 लोगों की जांच की। इनमें से दो लोगों को जांच के लिए पाटलीपुत्रा होटल भेजा गया। जबकि जांच हेतु एनएमसीएच भेजे गए तीन लोगों को जांच के बाद एनएमसीएच ने उन्हें वापस घर भेज दिया। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि रविवार को कुल 28 लोगों की मेडिकल टीम ने जांच की। इनमें से 23 लोगों में कोई विशेष लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया गया। तीन लोगो को जांच के लिए एंबुलेंस से एनएमसीएच भेजा गया था। वहां जांच में कोई विशेष लक्षण नहीं पाए जाने के कारण एनएमसीएच ने उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दे उन्हें घर भेज दिया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड के दो लोगों को जांच के लिए पाटलीपुत्रा होटल भेजा गया है। वे पूर्व में पटना के दो होटलों में रूम सर्विस करते थे और इस दौरान वे कोरोना पोजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। इस कारण एहतियातन उन्हें जांच हेतु पाटलीपुत्रा होटल में भेजा गया है और वे वहीं आइसोलेशन में भी रहेगें।

About Post Author

You may have missed