भागलपुर दहशतगर्दों का बना शहर, सरकार और प्रशासन की आंख बंद : आनंद माधव

पटना। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग तथा मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने भागलपुर बम कांड पर बयान जारी कर कहा है कि भागलपुर दहशतगर्दों का शहर बनता चला जा रहा है। अपराधी और अपराध बेलगाम हो चुके हैं। सरकारी कार्यवाही मात्र खानापूर्ति है। अनगिनत बम विस्फोट के बाद भी सरकार और प्रशासन की आंख बंद है, नहीं तो एक ही मुहल्ले में बार-बार इस तरह की घटना नहीं होती। पिछले दिनों नाथनगर स्टेशन के पास भी बम विस्फोट हुआ था। मतलब स्पष्ट है कि कोई यहां की शांति व्यवस्था भंग करना चाहता है। कल रात की विस्फोट इस बात की गवाही है, जहां 12 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हुए हैं। इस घटना पर उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि भागलपुर में तीन मंजिला इमारत में धमाका होने की खबर अत्यंत दु:खद है। इस घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिये कि आखिर पटाखा कारोबारी के घर में बम कहां से आया? क्या वहां पटाखे की आड़ में बम बनाया जा रहा था? श्री माधव ने मांग किया है कि निर्दोष लोग जिनकी मृत्यु हो गई है तथा जो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति हैं, उनके इलाज के लिये सरकार उन्हें तुरंत उचित मुआवजा दे। जिनके मकान जमींदोज हो गये हैं या क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी सरकारी मुआवजा मिलनी चाहिये।

About Post Author

You may have missed