September 18, 2025

भागलपुर में हत्या की बड़ी वारदात- अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से भून डाला

भागलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान भी बिहार में आपराधिक घटनाओं में विराम लगता नजर नहीं आ रहा है भागलपुर में अपराधियों ने कोहराम मचाते हुए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी मृतक कुख्यात अपराधी का रिश्तेदार बताया जाता है अपराधियों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम देकर इलाके में भारत तथा सनसनी का माहौल व्याप्त कर दिया

मामला जिले के गोपालपुर थाना इलाके के लतरा गांव की है।जहां अपराधियों ने कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदार राजधार यादव को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला, जिसमें मौके पर ही राजधार यादव की मौत हो गई।वारदात को अंजाम देने के बाद अपराघी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस के साथ अधिकारी भी पहुंचे हैं।पुलिस मामला दर्ज करके तहकीकात कर रही है अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा कि घटना के पीछे किसका हाथ है।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You may have missed