January 24, 2026

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना,एक युवक की मौत,एक बच्ची घायल,स्थानीय ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय।अनलॉक वन की प्रक्रिया के आरंभ होने के बाद बिहार में लगातार सड़क हादसे की खबरें आ रही हैं।आज बेगूसराय में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।वही एक बच्ची भी घायल है। सड़क दुर्घटना की यह घटना बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के सुरो गांव के पास की है।जहां पिकअप भान ने एक युवक और बच्ची को ठोकर मार दिया, जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती काराया।जहां शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में घायल बच्ची के संदर्भ में चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।युवक की मौत के बाद  ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा किया।मृतक की पहचान सुरो निवासी सुबोध महतो के रूप में की गई है।आक्रोशित लोगों का कहना है कि इस जगह लगातार हादसा हो रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन कोई भी इसे लेकर ध्यान नहीं देता।इसी से नाराज होकर लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया। घटना के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया।

You may have missed