बारिश ने बिगाड़ी रामकृष्णा नगर इलाके की सूरत, निगम की खुली पोल

फुलवारीशरीफ। झमाझम बारिश होने से सोमवार को रामकृष्णानगर इलाके की सूरत बदल गई। साथ में नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई। जल निकासी की सारी तैयारी पानी में ही बह गई। नालियों के जाम रहने से लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार है। कहीं फिसलन रही तो कही कीचड़ में गिर जायेगें । बाइपास से लगी रामकृष्णा नगर की सारी संपर्क सडकों पर जलजमाव की स्थिति बनी रही। अगर मौसम का यही हाल रहा तो पुरा इलाका जलमग्न दिखाई देगा। रामकृष्णा नगर के आसपास सारी निजी स्कूल की बसेें भी आती जाती है। जिस को लेकर किसी दिन भी हादसा का शिकार हो सकती है। जल जमाव के कारण पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाले कई वाहन फिसलते नजर आए। कई चालकों को चोटें भी आई। बाइबास के सपंर्क में सारी सडकें के आसपास के लोग पानी में घुस कर आते रहे और जाते रहे।

About Post Author

You may have missed