BARH : पीएचइडी विभाग की लापरवाही के कारण पानी को तरसे लोग; 3.5 करोड़ रूपये का विद्युत बिल है बकाया

  • मोटर नहीं चलने के कारण इलाके में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप

बाढ़। बाढ़ पीएचईडी विभाग की लापरवाही के कारण समय पर मोटर बोरिंग का बिल विद्युत विभाग को अदा नहीं करने का खामियाजा इन दिनों बाढ़ नगर परिषद के कई वार्डों की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, 3.5 करोड़ रूपये विद्युत विभाग का बिल पटना के बाढ़, मोकामा और बख्तियारपुर के विभिन्न मोटर बोरिंग के ऊपर बकाया है, जिसके कारण विद्युत विभाग के द्वारा बाढ़ के जगन्नाथन उच्च विद्यालय के पास मोटर बोरिंग का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। इससे इलाके के लोगों को समय पर पेयजल मुहैया नहीं हो रहा है, इलाके में हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई है।
वहीं मोटर नहीं चलने के कारण इलाके में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गया है, जिसे लेकर पीएचईडी विभाग और नगर परिषद के बीच रस्साकशी का दौर शुरू हो गया है। पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नगर परिषद इलाके के मोटर पंप हाउस का विद्युत बिल अदा करती है। जबकि बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना ने बताया कि कई ऐसे मोटर पंप हैं, जो पीएचईडी विभाग के नाम से कनेक्शन लिया गया है फिर नगर परिषद पीएचइडी विभाग के कनेक्शन का पैसा किस परिस्थिति में अदा करेगी। इसके लिए विभाग से मंतव्य भी मांगा गया है। वही पीएचईडी विभाग और नगर परिषद के बीच चल रहे विवाद को लेकर दोनों विभाग ने अपने-अपने स्तर से यह कवायद तेज कर दी है कि किसी भी हालत में इलाके के जलापूर्ति को सुचारू किया जाए। इस बाबत विद्युत विभाग से भी बातचीत की जा रही है। मामले को लेकर विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग और नगर परिषद पानी की समस्या को सुलझाने में जुटे हुए हैं।

About Post Author

You may have missed