November 4, 2024

अमृतवर्षा की खबर का असर: बाढ़ के डेंगू प्रभावित गांवों में पहुंची मेडिकल टीम

बाढ़। अमृतवर्षा हिंदी दैनिक द्वारा बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के कई गांवों में डेंगू का प्रकोप का उजागर करने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। खबर पर संज्ञान लेते हुए पटना से एक मेडिकल टीम बुधवार को बाढ़ पहुंची। एसी-एमओ के नेतृत्व में बाढ़ एनटीपीसी और आसपास के इलाके का दौरा किया गया। जांच टीम ने बताया कि एनटीपीसी के पास जगह-जगह पानी के जमाव से डेंगू का प्रकोप उत्पन्न हुआ है। सभी जगह पर दवा का छिड़काव करने व अनुमंडलीय अस्पताल में दवाओं की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। एएस एमओ डॉ डी. के. सिंह ने बताया कि डेंगू से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह से ढ़कने वाले कपड़े पहनने चाहिए। अगर किसी तरह भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

बता दें गुरूवार को अमृतवर्षा से सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया था, जिसके बाद राज्य सरकार नींद से जागी है। बाढ अनुमंडल के लगभग आधा दर्जन गांवों में डेंगू का प्रकोप सामने आया है, जिसमें सहनोरा, महराजगंज, दरगाही टोला, सपेरा तल, शहरी इत्यादि कई गांव शामिल हैं। वहीं बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर से इस बाबत पूछने पर सीधा जवाब दिया था कि डेंगू का इलाज इस अस्पताल में नहीं होता है। जो भी डेंगू प्रभावित मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं, उन्हें तुरंत पटना रेफर कर दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में डेंगू का इलाज नहीं होने के कारण परिजन अपने मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटलों में भर्ती करवा रहे हैं। मरीजों के परिजनों ने बताया कि लाचार होकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को विवश हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed