बाढ़: नेट्रोडम एकेडमी के प्रिंसिपल की हिटलरशाही, स्कूली बच्चों को गेट के बाहर किया खड़ा

पटना। जिला के बाढ़ अनुमंडल में स्कूलों में शुमार नेट्रोडम एकेडमी के प्रिंसिपल की हिटलरशाही के कारण चर्चा में है। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त नेट्रोडम एकेडमी में गुरुवार को उस वक्त अजीबोगरीब हालात पैदा हो गई, जब कुछ समय लेट से पहुंचने पर स्कूली बच्चों को स्कूल के गेट के बाहर खड़ा रखा गया। स्कूल के प्रिंसिपल के इस हिटलरशाही रवैया से पूरा क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और अभिभावक प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में बताया जाता है कि बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी नेट्रोडम एकेडमी में स्कूली बच्चों को देर से पहुंचने से कारण प्रिंसिपल ने गेट के अंदर घुसने नहीं दिया और मेन गेट पर ताला लगवा दिया। घंटे भर एलकेजी के बच्चे और सीनियर छात्र गेट पर खड़े रहे पर प्रिंसिपल अपनी हिटलर शाही रुख पर अङे रहे। छात्रों ने बताया कि स्कूल की अपनी गाड़ी भी नहीं चलती है, एनएच 31 पर आए दिन जाम लगी रहती है। ऐसे में स्कूल पहुंचने में थोड़ा लेट होना लाजिमी है। लेकिन प्रिंसिपल की मनमानी के आगे एनटीपीसी स्कूल प्रबंधन चुप्पी साध बैठी है। इस बाबत अनुमंडल के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि प्रिंसिपल से उनके पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

About Post Author

You may have missed