December 17, 2025

बारात जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त,एक वृद्ध की मौत,दो जख्मी

पटना।गौरीचक के बलुआचक के समीप बारात जा रही एक तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे पलट गई।जिससे उसपर सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी।जबकि दो लोग जख्मी हो गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो जख्मी लोगो को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।घटना में मृतक हांसापुर निवासी मृतक सुरेश सिंह(70) के पुत्र ने ऑटो चालक सूरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात धनरुआ के हांसापुर से पुनपुन के नेवा के लिए बारात निकली।सभी अलग अलग वाहन पर सवार थे।मेरे पिता समेत कुछ लोग एक ऑटो पर सवार थे।जिसे  सूरज चला रहा था।वह बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था।मना करने के वाबजूद भी वह नही माना।ऑटो जैसे ही बलुआचक के समीप पहुंची सूरज ने ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया औऱ चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया।ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।जिससे उसके पिता की मौत हो गयी और दो अन्य लोग जख्मी हो गए।एसएचओ गौरीचक साकेत कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

You may have missed