बांकीपुर बालिका स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड, केके पाठक ने एसओपी फॉलो नहीं करने पर की पुलिस की कार्रवाई
पटना। राजधानी पटना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मीना कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बीपीएससी की ओर से आयोजित न्यायिक सेवा परीक्षा में एसओपी फॉलो नहीं करने पर की है। इस संबंध में माध्यमिक निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि बीपीएससी सचिव की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 25 से 29 नवंबर तक 32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में बांकीपुर बालिका स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मीना कुमारी केंद्राधीक्षक के रूप में काम कर ही थी। परीक्षा के दौरान उन्होंने अन्य बाहरी व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से कई बार मोबाइल के साथ अपने कक्ष में जबरदस्ती बुलाकर बैठाने, परीक्षा संचालन में उपेक्षित सहयोग नहीं करने और स्टैटिक दंडाधिकारी द्वारा दिए निर्देश का पालन नहीं करने के आरोप पर निलंबित किया गया है।