September 27, 2023

मुजफ्फरपुर मामले में बड़ी कार्रवाई, जानिए अब कौन चढ़ा सीबीआई के हत्थे

अमृतवर्षाः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीबीआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बालिका गृह कांड मामले में सीडब्ल्यू सी के पूर्व अध्यक्ष दिलीव वर्मा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु पर शिकंजा कसते हुए उसके दो परिजनों को भी हिरासत में ले लिया है.जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वर्मा को सोमवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सीबीआई ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ाते हुए मधु के दो परिजनों को हिरासत में ले लिया है. मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद सीबीआई ने जांच में तेजी आयी है. बालिका यौन शोषण मामले में बच्चियों से रेप मामले में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए अब तक की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा है.

About Post Author

4 thoughts on “मुजफ्फरपुर मामले में बड़ी कार्रवाई, जानिए अब कौन चढ़ा सीबीआई के हत्थे

Comments are closed.

You may have missed