लाइन क्लोज किए गए बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी, रेल एसपी ने की कार्रवाई

पटना। बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें पटना रेल पुलिस लाइन बुला लिया गया है। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी का लाइन क्लोज कर दिया है। रेल एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। सुनील कुमार सिंह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। काफी समय से इनका ट्रांसफर रेल पुलिस में है।
बताया जाता है कि यह कार्रवाई बुधवार को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुए प्रकरण को लेकर की गई है। थानेदार पटना आए थे। दिन में बैठक में शामिल होकर शाम को वापस बख्तियारपुर जा रहे थे। इसी क्रम में चलती ट्रेन में सीनियर टीटीई दिनेश कुमार सिंह के साथ थानेदार की पहले बहस हुई। बाद में मारपीट भी हुई। सीनियर टीटीई ने थानेदार पर बुरी तरह से पीटने का गंभीर आरोप लगाया था। इस कारण बाढ़ स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी भी रही थी। एक तरफ मामला सामने आने के बाद रेल एसपी ने थानेदार पर कार्रवाई कर दी। मगर, दूसरी तरफ रेल पुलिस ने हटाए गए थानेदार के बयान पर बख्तियारपुर रेल थाना में सीनियर टीटीई के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कर दिया है। जो आईपीसी की गंभीर धाराओं में हुई है। इस मामले पर रेल पुलिस के अधिकारी का कहना है कि अगर सीनियर टीटीई ने ट्रेन के भागलपुर पहुंचने के बाद वहां कोई मामला दर्ज कराया होगा और उसकी जीरो एफआइआर हमारे पास आएगी तो उसके आधार पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल इस केस की जांच अभी भी जारी है।

You may have missed