सीतामढ़ी में बड़ी मात्रा में चरस के साथ महिला गिरफ्तार,महिला ने भी लगाएं एसएसबी पर गंभीर आरोप

सीतामढ़ी।सीतामढ़ी में एसएसबी के जवानों ने एक महिला को बड़ी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला आशा देवी ने इस मामले में एसएसबी के कमांडेंट भोलानाथ यादव पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला एक सीएसपी संचालक है।महिला जिला केक कान्हवा स्थित सीएसपी केंद्र जा रही थी।इस दौरान रास्ते में एसएसबी के द्वारा तलाशी में उसे चरस के साथ पकड़ लिया गया।पुलिस हिरासत में एक वीडियो जारी कर महिला ने बताया कि एसएसबी के कमांडेंट भोला नाथ यादव ने उसे फंसाने की कोशिश की है।वीडियो के मार्फत से उसने कहा कि दरअसल मामला अवैध संबंधों का है।वह तथा उसका परिवार एसएसबी कमांडेंट के अवैध संबंध का विरोध करते रहे हैं।जिस चलते प्रतिशोध की भावना से एसएसबी ने 25 लाख रुपए के साथ उसे फंसाने का साजिश रचा।बहरहाल इस पूरे मामले में कौन सच्चा कौन झूठा है है यह तो मामले की विस्तृत जांच होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि मामले से जुड़े लोगों के बीच इस प्रकार के चर्चा है कि अगर किसी को फंसाना रहता। तो इतनी बड़ी मात्रा में चरस की क्या आवश्यकता थी।सिर्फ फंसाने की साजिश के लिए तो थोड़ी मात्रा में चरस भी काफी थी।

About Post Author

You may have missed