2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में बदलाव; 30 मई को नहीं होगा एंट्रेंस टेस्ट, नया शेड्यूल जल्द

पटना। बिहार के अंदर दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के कार्यक्रम में बदलाव होगा। अब तक जारी सुचना के मुताबिक़ नौ अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी और 30 मई को प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी एलएनएमयू के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने दी है।  एलएनएमयू को आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व सीईटी के लिए ऑनलाइन कार्य देखने वाली एजेंसी का चयन करना था। इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से एजेंसी का चयन अब तक नहीं हो सका है। ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से री-टेंडर नोटिस जारी की गई है। वहीं, इच्छुक एजेंसियों को आठ अप्रैल को बुलाया गया है। एजेंसी का चयन होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ऐसे में पूर्व निर्धारित नौ अप्रैल से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना खत्म हो गई है। एजेंसी चयन होने के बाद ही नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही चार जून को मतगणना होनी है। ऐसे में अब चार जून के बाद ही प्रवेश परीक्षा होने की संभावना है। इस वर्ष दो वर्षीय बीएड का सत्र सितंबर माह में शुरू हो सकता है।

About Post Author

You may have missed