PATNA : राजकीय बालिका उच्च विद्यालय अजीम चक की जमीन पर कब्जे का प्रयास, जांच करने पहुंचे अंचलाधिकारी

फुलवारीशरीफ, अजीत। पटना के संपतचक प्रखंड स्थित अजीम चक राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के जमीन के खाली जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। भू माफिया अवैध ढंग से विद्यालय के मैदानी भाग को कब्जा कर ने के प्रयास में लगे हुए हैं। विद्यालय प्रिंसिपल अनिल कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग जिलाधकारी अंचल अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों को दिया गया है ,इसके बावजूद भूमाफिया अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं। विद्यालय प्रशासन के मुताबिक अजीम चक राजकीय उच्च बालिका उच्च विद्यालय के लिए करीब ढाई एकड़ जमीन मिला था। जिसमें डेढ़ एकड़ में विद्यालय की बिल्डिंग बनी है और करीब 1 एकड़ जमीन खाली पड़ी है जो बच्चों को खेल के मैदान के लिए उपयोग में लाया जाना था। कोरोना काल में लगातार बंद रहने की वजह से खाली जमीन पर भू माफिया कब्जा करना चाह रहे हैं। इसके लिए वहां निर्माण कार्ड भी शुरू किया गया।

इस पूरे मामले में संपतचक अंचल अधिकारी नंदकिशोर निराला ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर जाकर उन्होंने जांच की और निर्माण सामग्री हटाने का आदेश दिया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। कौन-कौन लोग सरकारी जमीन पर कब्जा का प्रयास में लगे हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा जिस जमीन पर कब्जे की बात हो रही है वह गैर मजरूआ आम जमीन है जो सरकार की संपत्ति है।

About Post Author

You may have missed