पटना में फर्जीवाड़ा करने वाला युवक गिरफ्तार, फर्जी कागजात से कराता था मोबाइल फाइनेंस

पटना। राजधानी पटना की पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने गुरुवार को फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। बता दे की आरोपी फर्जी बैंक पासबुक और आधार कार्ड पर अपना फ़ोटो चिपका कर महंगे मोबाइल को फाइनेंस कराया करता था। बता दें कि पाटलिपुत्रा थाने में 16 मार्च को बजाज कंपनी के कर्मी कर्ण कुमार ने शातिर संतोष के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पर महंगे मोबाइल फाइनेंस कराने का मामला दर्ज कराया था। जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी संतोष को पुलिस ने राजीव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस केस के जांचकर्ता चंदन कुमार के मुताबिक, शातिर संतोष आधार कार्ड पर अपना फ़ोटो चिपका कर पटना के अलग-अलग स्टोर से महंगे मोबाइल की खरीदारी करता था। वही इसे लेकर पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया गया। वही जांच के दौरान पता चला कि शातिर आरोपी पाटलिपुत्रा थाना, बिदुपुर थाना वैशाली जिला, किशनगंज नगर थाना, साइबर पुलिस सिलीगुड़ी, कामरुप थाना असम में भी मामला दर्ज है।

जहां लाखों के मोबाइल फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर खरीदारी कर चुका है। दरअसल, यह शातिर आरोपी संतोष दूसरे के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर 50 हजार से अधिक के कीमत पर मोबाइल की खरीदारी कर लिया करता था। फर्जी पता के कारण बैंकों को प्रीमियम की राशि नहीं मिल पाती थी। वही इसे देखते हुए शातिर के खिलाफ पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया गया। जहां युवक की पहचान संतोष कुमार के रूप में की गई और पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी संतोष को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार BSF में सिपाही के पद नौकरी कर रहा था। जहां 11 वर्ष पूर्व किसी अन्य मामले में नौकरी से निकाल दिया गया था। तब से फर्जीवाड़ा करने लगा फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, गिरफ्तार संतोष के पास से पुलिस कुछ भी बरामद नही कर सकी है।

About Post Author

You may have missed