PATNA : पटना जंक्शन पर शुरू होगी लग्जरी VIP लाउंज की व्यवस्था, जानिए क्या-क्या होगा खास

पटना। आज पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन की गिनती देश के जाने-माने रेलवे स्टेशनों में होती है। पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां पर कई सारी हाईटेक व्यवस्थाएं शुरू की गई है। इसी बीच पटना जंक्शन पर एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है जिसके बाद आप होटल के जैसे यहां लाउंज की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। वही वीआईपी लाउंज की भी व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी जिसके बाद इसका लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पहले बुकिंग कराना पड़ेगा। इस लाउंज की बुकिंग होटल की तरह 24 घंटे के लिए नहीं की जाएगी। यहां न्यूनतम 3 और अधिकतम 6 घंटे के लिए ही बुकिंग स्वीकार की जाएगी।

वही पटना जंक्शन पर यात्रियों के बैठने के लिए आठ वेटिंग हाल बनाए गए हैं। इनमें से एक वेटिंग हाल देश का सबसे बड़ा हाल है, जिसमें 500 से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा वेटिंग हॉल है। यहां यात्रियों के लिए मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था की गई है। इस भवन के ग्राउंड फ्लोर में डीलक्स शौचालय बनाया जाएगा। इस शौचालय में शौच के साथ ही स्नान करने की भी व्यवस्था होगी। पहली मंजिल पर कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। दूसरी पर वीआइपी लाउंज। ग्राउंड फ्लोर पर ही क्लाक रूम का निर्माण भी किया जा रहा है। कोई भी यात्री शौचालय में नहा-धोकर अपने सामान को लॉक रूम में रखकर बाहर कहीं भी घूम सकता है। यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना है और वेटिंग हाल में समय व्यतीत नहीं करना चाहते हैं तो बेड लेकर परिवार के साथ आराम कर सकते हैं।

You may have missed