बेगूसराय में हथियार के साथ 8अपराधी गिरफ्तार

अमृतवर्षा: बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. क्राइम कंट्रोल पुलिस में के लिए बड़ी चुनौती है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अपनी कवायद तेज कर दी है. पुलिस के प्रयासों को आज बड़ी सफलता मिली है बिहार के बेगूसराय जिले में. पुलिस ने 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पिछले दिनों मुजफ्फरपुर से एक व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी शामिल है। पुलिस ने इनके पास कई हथियार और लूट के पैसे बरामद किए गए है। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बीते 9 अक्टूबर को खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर के पास मुजफ्फरपुर के मुर्गा व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1 लाख 35 हजार की लूट हुई थी। इस मामले को लेकर मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इस टीम ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, 3 गोली, लूट की राशि में 75 हजार नगद एवं दो बाइक बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

एसपी ने बताया कि वहीं नगर थाना पुलिस ने हत्या, लूट, ट्रेन लिप्टिंग, डकैती के मामलें में वांछित अपराधी चकिया थानाक्षेत्र के विंद टोली निवासी संतोष गुप्ता उर्फ पथेलिया को गिरफ्तार किया है। संतोष के पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस एवं एक बाइक बरामद हुआ है। के साथ गिरफ्तार किया है एस पी अवकाश कुमार के मुताबिक संतोष गुप्ता पर पटना के मोकामा ,हथिदह एवं बेगूसराय के कई थानों में संगीन मामलें दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed