सुशील मोदी का CM नीतीश से अपील, कहा- जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का ऐलान करे सरकार

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्य में इसी 15 अप्रैल से शुरू होने वाली जातीय जनगणना पर प्रसन्नता व्यक्त की और अपील की कि सरकार इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने का भरोसा दिलाये। वही मोदी ने आगे कहा कि जातीय जनगणना कराने का निर्णय BJP की साझेदारी वाली NDA सरकार का था, लेकिन इसे लागू करने में देरी हुई। अब लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार ने नगर निकाय चुनाव में ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अतिपिछड़ी जातियों को आरक्षण देने के लिए आनन-फानन में अतिपिछड़ा वर्ग आयोग बना कर रिपोर्ट मांग ली थी, लेकिन वह रिपोर्ट निकाय चुनाव बीतने के बाद भी सार्वजनिक नहीं की गई। वही मोदी ने कहा कि जब ऐसी रिपोर्ट कोई गोपनीय दस्तावेज नहीं, तब अतिपिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को जारी क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट का भी हस्र ऐसा न हो, इसके लिए सरकार को स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए। वही मोदी ने कहा कि कर्नाटक में भी जातीय जनगणना करायी गई थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2011 में केंद्र सरकार ने सामाजिक-आर्थिक जनगणना करायी थी। उसकी रिपोर्ट में इतनी त्रुटियाँ और विसंगतियां पायी गईं कि उसे सार्वजनिक नहीं किया गया।

About Post Author

You may have missed