बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ को किया जारी, 10 मार्च तक वेबसाइट पर दर्ज करें ऑब्जेक्शन

पटना। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट से पहले मैट्रिक परीक्षा की आंसर की जारी की है। इसे भी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अगर आप इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे तो इसी वेबसाइट पर सभी विषयों की आंसर-की चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है। बिहार बोर्ड की जानकारी के मुताबिक, 10वीं आंसर-की पर 10 मार्च 2023 को शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे। लास्ट डेट और टाइम निकलने के बाद किए गए ऑब्जेक्शन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। बता दे की बिहार में बोर्ड परीक्षाएं हो गई हैं और छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए स्टेप्स से आंसर-की चेक कर सकते हैं।
बीएसईबी 10वीं ‘आंसर की’ को ऐसे करें चेक
आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। फिर वेबसाइट की होम पेज पर Notification के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद BSEB Matric Annual Exam Answer Key & Objection Link 2023 के लिंक पर जाएं। अब Check Answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अगले पेज पर सेट के अनुसार Answer Key खुल जाएगी। जिसके बाद आंसर-की चेक करने के बाद प्रिंट ले सकते हैं।

About Post Author

You may have missed