अल्पसंख्यक वर्ग भी उतरा नरेंद्र सिंह-सुमित के पक्ष में,स्व-श्री कृष्ण सिंह के प्रतिमा के समक्ष नमाज अता कर जताया आक्रोश

जमुई। पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके पुत्र पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को एक फ़र्ज़ी मुक़दमें में फंसाने की कोशिश से मर्माहत हैं मुस्लिम समुदाय।इस मामले को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।आज स्थानीय अल्पसंख्यकों ने इसके प्रतिरोध में जमुई स्थित दिवंगत विधायक अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर बड़ी तादाद में जुट कर आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जुमा का नमाज़ भी महान समाजवादी नेता श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा के समक्ष अता किया। वह सब इतने आक्रोशित थे कि नमाज़ अता करने मस्जिद भी नहीं गए, बल्कि श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मे ही वह दायित्व भी पूरा किये। मौके पर उपस्थित मोहम्मद गुफरान ने कहा कि ईमानदार, इज़्ज़तदार पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके पुत्र पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की सामाजिक प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए साजिशन ऐसे आधारहीन मामले में उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है। नरेंद्र सिंह जमुई जिले के अभिभावक हैं तो सुमित सिंह सबसे बड़े सेवक। जमुई जिला में अमन-चैन, सौहार्द-शांति है तो इसमें इन दोनों की प्रमुख भूमिका है। दोनों ने मिलकर जमुई जिले के अपराध और हिंसा के दलदल से उबारा है। विकास पथ पर आगे बढ़ाया। विगत चुनाव में अपेक्षा अनुरूप परिणाम न आने एवं किसी पद पर न होने के बावजूद उन्होंने किसी भी जनप्रतिनिधि से अधिक जनता के बीच उनकी सेवा, सुरक्षा और सहायता को तत्पर रहे। यह है उनकी विशिष्टता। वहीं मोहम्मद जरीफ ने कहा कि कुछ लोग सुमित कुमार सिंह के जबरदस्त लोकप्रियता से घबराए हुए कुत्सित मानसिकता के लोगों ने यह षड्यंत्र रचा है। लेकिन सबको मुंह की खानी पड़ेगी। अगर जल्द-से-जल्द न्याय नहीं मिला, नरेंद्र सिंह और सुमित सिंह को आरोपमुक्त नहीं किया गया एवं इस षड्यंत्र में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जमुई के लोग सड़कों पर उतर सबकुछ ठप्प कर देंगे।

About Post Author

You may have missed