पटना झा कैब्स ने सरस्वती पूजा पर किया महाप्रसाद व सामूहिक लंगर का आयोजन

पटना। पटना झा कैब्स के द्वारा विगत पांच वर्षों से स्थानीय इंद्रपुरी में होने वाले सरस्वती पूजा इस साल भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां प्रत्येक वर्ष गरीब-असहाय लोगों को गर्म ऊनी वस्त्र वितरण एवं लंगर का आयोजन किया जाता है। इस साल भी माता के पूजन के बाद महाप्रसाद का वितरण फिर सामूहिक लंगर का व्यवस्था किया गया। संस्था के अध्यक्ष आलोक रंजन ने माता की पूजा आचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री के अगुआई में पूरे विधि-विधान के साथ किए। आलोक रंजन के बताया कि हर साल की भांति इस साल भी माता का भव्य पंडाल, आकर्षक मूर्ति एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। गली-मुहल्ला की सफाई, चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया था। पूजा के बाद निर्धन बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया। उनका मानना है कि इससे समाज को नई दिशा मिलेगी। इस पूजा में सहयोग देने वालों में अविनाश रंजन, अमर कुमार टुटू, समाजसेवी राजेश झा, रोहित, रौशन, तुषार, शौर्य सम्राट, अंकित, विनोद चौबे, प्रेम राज, अगस्त्या झा, सुशील कुमार सहित दर्जनों लोग सक्रिय थे।

About Post Author

You may have missed