फुलवारीशरीफ घटना की भाजपा ने की निंदा, प्रभाकर मिश्र बोले- महागठबंधन सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं
- 72 घंटे के बाद भी दरिंदे पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेटियों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। फुलवारीशरीफ में दो बच्चियों को अगवा कर दरिंदगी की गयी, जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रही है। लेकिन, हद तो तब हो गयी, जब 72 घंटे बाद भी दरिंदों को पकड़ा नहीं गया। यह साबित करता है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। मिश्र ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फुलवारीशरीफ की घटना इकलौती घटना नहीं है, इसके पूर्व 11 जनवरी को पूर्णिया से 2 साल की मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया था। वहीं, 7 जनवरी 2024 को 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। 21 नवंबर 2023 को सहरसा में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, 24 नवंबर 2023 को मुजफ्फरपुर में 2 साल की के साथ रेप के बाद हत्या, 28 जुलाई 2023 को बेगुसराय में 10 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या,13 नवंबर 2023 को बेगूसराय में 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या। फिर, मसौढ़ी में कोचिंग जा रही छात्रा को सिरफिरे ने दिनदहाड़े हत्या कर दी। मिश्र ने आगे कहा कि ये घटनाएं बताती हैं कि सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है। साथ ही इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों में पुलिस का डर भी पूरी तरह खत्म हो चुका है।