‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ संकल्प महासभा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए राजू तिवारी ने की उच्च स्तरीय बैठक

पटना। लोजपा (रा) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के उपस्थिति में हाजीपुर के जिला कार्यालय सुल्तानपुर में सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, सभी पूर्व प्रत्याशियों व जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। वही इस बैठक में आगामी 16 जनवरी को लोजपा (रा) के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ संकल्प महासभा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए विचार विमर्श हुआ। वही इस संकल्प महासभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हाजीपुर पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का कर्मभूमि है, इस भूमि पर जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो ऐतिहासिक होता है और आगामी 16 जनवरी को जो कार्यक्रम होगी सभी कार्यक्रम का रिकॉर्ड टूटेगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं अपने को चिराग पासवान बनकर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए गांव-गांव, टोला-टोला में जनसंपर्क करें, साथ ही पूरे शहर को बैनर पोस्टर, तोरणद्वारा से सजाने का आग्रह किया। राजू तिवारी ने बैठक समाप्ति के बाद 16 प्रखंडों में कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रचार गाड़ी को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। वही इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय मृणाल, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, कार्यक्रम प्रभारी वेद प्रकाश पांडे, उपाध्यक्ष रमेश सिंह, राकेश रोशन, विस्तार प्रमुख अजय कुशवाहा, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सिंह, किसान प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, महिला सेल अध्यक्ष शोभा सिंनहा पासवान, आईटी सेल अध्यक्ष अमित रानू, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष सलीम साहिल, प्रदेश महासचिव राजकुमार गुप्ता, दिनेश पासवान, संतोष शर्मा, श्रीकांत पासवान, राजकुमार पासवान, मिथिलेश निषाद, कुंदन यादव तथा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed