केंद्र सरकार पर कांग्रेस का बड़ा आरोप : पूछा- 23 हजार करोड़ का घोटालेबाज देश छोड़कर कैसे हुआ फरार

पटना। बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने भारत सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या के बाद 22,842 करोड़ों के घोटालेबाज एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सीबीआई केस से पहले देश छोड़ने में कैसे सफल रहा? श्री राठौड़ ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजय माल्या की तरह ऋषि कमलेश अग्रवाल मोदी सरकार के संरक्षण में देश छोड़ने में सफल रहे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने 12 आरोप लगाते हुए कहा कि जितने बड़े घोटालेबाज हैं वह सब गुजरात से ही क्यों आते हैं और यह देश छोड़ने में कैसे सफल हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में जितने घोटालेबाजों की फसल बोई थी अब उनके प्रधानमंत्री काल में फसल काट कर वह देश छोड़कर फरार हो जाते हैं। भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके कार्यकाल में न केवल बड़े-बड़े घोटाले हुए बल्कि हुए घोटालेबाज सरकार के संरक्षण में देश छोड़ने में भी सफल रहे। आने वाले समय में जनता इनसे हिसाब अवश्य मांगेगी।

You may have missed