पालीगंज : बस से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर

पालीगंज। सोमवार को पटना के पालीगंज बाजार से कुछ दूरी निरखपुर गांव स्थित एलआईसी कार्यालय के पास बस पर सवार एक युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।


पालीगंज थाना क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी अमरेंद्र मांझी के 20 वर्षीय पुत्र अरुण मांझी सोमवार को बस पर सवार होकर लालगंज सेहरा गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। जैसे ही बस पालीगंज बाजार के समीप निरखपुर स्थित एलआईसी कार्यालय के पास पहुंची कि बस पर सवार अरुण मांझी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से घायल की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया।

About Post Author

You may have missed