PATNA : भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तीन पुरुष और दो महिला गिरफ्तार

दानापुर (अजीत)। पटना के दानापुर अनुमंडल के शाहपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 5 शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके साथ ही एक लक्जरी वाहन को भी जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थाने के एसआई ने की।


सोमवार का शिवाला मोड़ पर शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर व उसके पास लगी सफेद रंग की स्विफ्ट कार से 180 एमएल के 710 टेट्रा पैक, 750 एमएल का 6 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया। शाहपुर थाना के एसआई रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिवाला मोड़ स्थित महानंद साव के घर एवं वहां खड़ी सफेद रंग के स्विफ्ट कार से आठ बैग में रखी गयी काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों में बख्तियारपुर निवासी गणेश गिरी व नरहद गंगापुर निवासी कार चालक मनोज कुमार, बख्तियारपुर निवासी राकेश राम, शिवाला पर शाहपुर निवासी रिंकी देवी और इंदु देवी शामिल है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि मुगलसराय से शराब बख्तियारपुर के लिए लाया गया था। जिसे शिवाला पर महानंद साव के घर में उतारा गया। वहां से ओला से बख्तियारपुर ले जाने के लिए एक गाड़ी पर लादी गयी थी। गाड़ी एवं महानंद साव के घर से शराब बरामद किया गया। पांचों के विरूद्ध पुलिस शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed