बिहार एमएलसी चुनाव : राजद के तीनों उम्‍मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेता रहे मौजूद

पटना। बिहार में सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के तीनों उम्‍मीदवारों ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन के लिए कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय विधानसभा पहुंचे तो उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे। वहीं, नामांकन खत्म होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मीडिया वालों से बिना कुछ बोले निकल गए। हालांकि मीडिया कर्मियों ने कई मसलों पर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठ गए।

जानकारी के अनुसार, राजद ने पिछले सोमवार को अपने तीनों प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया था। युवा राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष कारी सोहैब, महिला प्रकोष्‍ठ की महासचिव मुन्‍नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया था। हालांकि उम्‍मीदवारों के ऐलान के बाद राजद को सहयोगी दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।

About Post Author

You may have missed