November 14, 2025

दरभंगा निबंधन कार्यालय के तर्ज़ पर बिहार के सभी कार्यालय बनेंगे हाईटेक, लगेगें CCTV कैमरे तथा LED स्क्रीन

पटना। बिहार में सरकारी कार्यालयों को स्मार्ट एवं हाईटेक बनाने के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सरकारी कार्यालयों में नियमित कार्यों के संचालन तथा आवेदकों की सुविधा हेतु राज्य सरकार बिहार के हर एक सरकारी कार्यालयों को सीसीटीवी से लाइक करने जा रहा है। इसके साथ-साथ बताया जा रहा है कि बिहार के हर कार्यालयों में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिस पर कार्यों का संचालन कार्यालय में उपस्थित आवेदक देख सकेंगे। सरकार इस सुविधा के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में निष्पक्षता और कार्यप्रणाली को सुधारने हेतु प्रयास कर रही है।

बिहार के दरभंगा निबंधन कार्यालय में लगे 11 CCTV कैमरे और बड़ी LED स्क्रीन

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा हैं की दरभंगा जिला निबंधन कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए लगाए जा रहे हैं। इसके साथ साथ  कार्यालय में कैमरे में दो एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। जिसके बाद में सरकारी कार्य से जुड़े हर गतिविधियों पर सरकार नजर रखेगी कैमरे में फोटो के साथ साथ वीडियो कभी रिकॉर्डिंग होगा। जिसमें आवाज भी रिकॉर्ड होगा सरकारी कार्य से जुड़े हर प्रक्रिया अब कार्यालय परिसर में लगे कैमरे से जुड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखेगी। वही कैमरे में 2 LED स्क्रीन लगाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह तकनीकी कार्य वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। वही अगर सरकार की माने तो दरभंगा में अगर यह प्रयोग सफल रहा तो बिहार के अन्य सरकारी दफ्तरों तथा निबंधन कार्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरे तथा एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि इसके पूर्व भी सरकारी ऑफिसों में सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ तरह-तरह के मुद्दे सामने आते रहते हैं जिसको देखते हुए सरकार ने सरकारी ऑफिसों को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि साल 2022 के अंत तक बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों में यह व्यवस्था सुनिश्चित करा दी जाएगी।

You may have missed