पटना के 204 स्कूलों में 80 हजार बच्चों के बीच अक्षय पात्रा परोसेगी गरमागरम भोजन

  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को मिलेगा पूरा समय : शिक्षा मंत्री

पटना। राजधानी पटना के 204 स्कूलों में बच्चों को अब अक्षय पात्रा फाउंडेशन द्वारा गरमागरम भोजन परोसे जायेंगे। शिक्षा विभाग एवं बेंगलुरु के अक्षय पात्रा फाउंडेशन के बीच प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने हेतु बुधवार को एक एकरारनामा किया गया। इसके मुताबिक फाउंडेशन द्वारा पटना जिले के दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटना सदर प्रखंड एवं पटना सदर स्थित शैक्षणिक अंचल गोलघर के कुल 204 विद्यालयों में 1वीं से 8वीं कक्षा के लगभग 80 हजार बच्चों को स्वच्छ, ताजा, पौष्टिक एवं गरमागरम मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
शिक्षा विभाग स्थित डॉ. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की ओर से पटना जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) एवं अक्षय पात्रा फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के उपाध्यक्ष स्वामी अनंत वीर्य दास ने एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से एक ओर बच्चों को स्वच्छ, ताजा, गरम एवं पौष्टिक भोजन ससमय उपलब्ध हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर विद्यालय में शिक्षकों को मध्याह्न भोजन के कार्यों से मुक्त होकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु पर्याप्त समय उपलब्ध हो सकेगा। श्री चौधरी ने आशा व्यक्त की कि यह फाउंडेशन प्रधानमंत्री पोषण योजना के कार्यान्वयन में सरकार को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने में विश्वास पर खरा उतरेगा तथा भविष्य में इनके द्वारा राज्य के अधिक से अधिक विद्यालय आच्छादित हो सकेंगे।
बता दें दोनों पक्षों के बीच हुए एकरारनामा के तहत शिक्षा विभाग द्वारा दानापुर के बलदेव उच्च विद्यालय में फाउंडेशन को एक केंद्रीयकृत रसोई घर निर्माण हेतु पांच एकड़ (पचास डिसमिल) भूमि दस वर्षों के लिए उपभोग हेतु दी जायेगी तथा फाउंडेशन द्वारा उक्त रसोई में स्वच्छ एवं स्वादिष्ट पोषण मानक अनुरूप भोजन तैयार कर 204 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षा विभाग इस कार्य में भोजन निमार्ण अथवा वितरण हेतु परिवहन एवं मानक अनुरूप पोषक सामग्रियों के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान का खर्च वहन नहीं करेगा। चैरिटी वर्क के तहत फाउंडेशन अपने साधन एवं श्रम का उपयोग करेगी।
इस अवसर पर विशेष सचिव-सह-निदेशक (मध्याह्न भोजन) सतीश चन्द्र झा, सचिव असंगबा चुबा आओ, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार एवं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed