अल्पेश ठाकोर के समर्थन में आयी बिहार कांग्रेस, अध्यक्ष बोले-‘हो रही साजिश’
गुजरात में यूपी-और बिहार के लोगों के साथ मारपीट की घटना के लिए कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर को जिम्मेवार बताया जा रहा है। आरोप है कि उनके उकसाने पर उनकी ठाकोर सेना के लोग यूपी-बिहार के लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। हांलाकि अल्पेश ठाकोर ने सफाई दी है कि वे इसके लिए जिम्मेवार नहीं है। अब बिहार कांग्रेस भी उनके बचाव में उतर आयी है।
कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अल्पेश ठाकोर का बचाव किया है.दरअसल, मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में ठाकोर के असर से घबराए लोग सोंची समझी साजिश के तहत उनका नाम ले रहे हैं.गुजरात के अल्पेश को कांग्रेस का मिला इनाम -बिहार प्रभारी का मिला कमान, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बिहारी लोगो से दुरी बनाने के लिए सोची समझी साजिस के तहत अल्पेश का लिया जा रहा है नाम.मदन मोहन झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अल्पेश से डर गई है क्योंकि वो एक बड़े ओबीसी नेता हैं और बड़ा जनाधार है. उन्होंने कहा कि गुजरात के चुनाव में मोदी जी को अल्पेश ने पानी पिलाया और अब बिहार में उन्हें धूल चटाएंगे. अल्पेश का बचाव करते करते हुए मदन मोहन झा ने कहा की गुजरात में बिहारियों के साथ हो रही घटना में अल्पेश का कोइ हाथ नहीं, उन्हें सिर्फ राजनीतक नफा नुकसान के लिए घसीटा जा रहा है.