राजद प्रत्याशियों के ऐलान के बाद लालू से मिलने पहुंचे अखिलेश, सीट शेयरिंग पर हुई बातचीत

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। ऐसे में तारीखों के एलान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टी अपने -अपने तरीकों से चुनावी अभियान में जूट गई है। ऐसे में बिहार के अंदर महागठबंधन में यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी। लेकिन, लालू यादव अपने कैंडिडेट को सिंबल भी बांटने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब इन मुद्दों पर बातचीत करने के अखिलेश सिंह लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटी हुई है। एक ओर जहां बिहार एनडीए में सीट बंटवारा हो गया है। वहीं महागठबंधन में अब भी सीट बंटवारा को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। राजद ने अपने कुछ प्रत्याशियों को सिबंल भी दे दिए हैं। बताया जा रहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने स्वयं ही पार्टी का सिंबल दिया है। ऐसे में बिना सीट का एलान हुए सिंबल दिए जाने के बाद कांग्रेस के नेता अखिलेश सिंह बैचन हो गए और भागे-भागे लालू से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि अखिलेश सिंह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का संदेश लेकर लाल यादव के पास पहुंचे। जिसमें यह कहा गया है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के आधिकारिक घोषणा से पहले राजद का उम्मीदवारों का ऐलान करना ठीक नहीं, पहले सभी मामलों में सभी पार्टियों की स्वीकृति मिलने के बाद आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं सही होगा। हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन अखिलेश सिंह लालू यादव के पास आगामी रणनीति और बिहार के लिए महागठबंधन उनके आगामी भविष्य पर बातचीत करने पहुंचे थे।

About Post Author

You may have missed