पटना के बाद बिहार के इन जिलों में बनेगा शानदार तारामंडल, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना। अगर तारामंडल का नाम लिया जाए तो आपके दिमाग में सीधा राजधानी पटना में स्थित बिहार का इकलौता तारामंडल का याद आएगा लेकिन अब जल्दी बिहार के तीन और शहरों में शानदार तारामंडल बनकर तैयार हो जाएगा क्योंकि इसका काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। इसका मतलब साफ है कि खगोलीय दुनिया की हर हरकत को देखने के लिए आपको राजधानी पटना का रूप से नहीं करना पड़ेगा। अभी फिलहाल राजधानी पटना में तारामंडल स्थित है, लेकिन अब राजधानी पटना के अलावा बुद्ध की धरती गया और भागलपुर में भी तारामंडल का निर्माण किया जा रहा है यानी अब उत्तर व दक्षिण बिहार के विज्ञानों के छात्र को खगोलीए दुनिया को नजदीक से जानने और समझने के लिए राजधानी पटना का रुख नहीं करना पड़ेगा।

इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर में भी तारामंडल और स्पेस रिसर्च सेंटर खोले जाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसे 2022 तक तैयार कर लिया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, तारामंडल का निर्माण के लिए अभी फिलाल स्थल का चयन करने के लिए दिल्ली से स्पेस इंडियन समूह के जुड़े विशेषज्ञ और पदाधिकारी को आमंत्रण भेजा गया था, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने मुजफ्फरपुर आने का मंत्र स्वीकार किया है। जून में आने पर अपनी सहमति जताई है।

About Post Author

You may have missed