पीएम की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर राजद का CM नीतीश पर हमला, पटना के हुंकार रैली में विस्फोट की दिलाई याद

पटना। बिहार में एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने जातिगत जनगणना को आधार बनाकर जनता दल यूनाइटेड को साथ आने का ऑफर दे दिया है तो दूसरी तरफ वह लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर भी है। गुरुवार को पार्टी ने संकेत दिया कि वह नीतीश कुमार की पार्टी के साथ मिलकर फिर सरकार बनाने को भी तैयार है तो कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर पर नीतीश कुमार को ‘डरपोक’ तक कह डाला। पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर नीतीश कुमार की ओर से चिंता जाहिर किए जाने पर आरजेडी ने बिहार के मुख्यमंत्री को पटना में मोदी की हुंकार रैली की याद दिलाकर सवाल पूछे।

आरजेडी ने मुख्यमंत्री ओर से पीएम की सुरक्षा पर प्रतिक्रिया के बाद पार्टी के ट्विटर हैंडल पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा। पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को स्टंट बता रही आरजेडी ने लिखा, ”नीतीश कुमार दोहरे चरित्र के डरपोक मुख्यमंत्री है। इसी नीतीश कुमार के CM रहते 2013 में मोदी की हुंकार रैली, गांधी मैदान, पटना में बम विस्फोट हुए थे। नीतीश कुमार ने उस वक्त घटना की ज़िम्मेवारी क्यों नहीं ली थी। इसी CM नीतीश की गाड़ी पर 2018 में बक्सर में महादलितों ने पत्थर मारे थे। आरजेडी ने अगले ट्वीट में कहा, ”नीतीश कुमार ने उस वक्त अपनी ही सरकार की निंदा क्यों नहीं की जबकि मोदी की रैली में कई बम फूटे थे। पंजाब में तो प्रधानमंत्री पर तो कोई हमला नहीं हुआ, कोई बम विस्फोट नहीं हुआ।

About Post Author

You may have missed