VIP में टूट के बाद बीजेपी पर गर्म हुए सहनी, बोले- मुझे मंत्री सीएम ने बनाया, वह जो फैसला लेंगे, हम उसे मानेंगे

पटना। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के सभी तीनों विधायक अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। बीजेपी के साथ रिश्तों में तलवार खींचे जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह सामने आ रहा था कि क्या सभी विधायकों के बागी हो जाने के बाद अब मुकेश सहनी के मंत्री पद पर रहने की संभावना भी खत्म हो चुकी है। गुरुवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस करके मुकेश सहनी ने इन सवालों के जवाब भी दिये। मुकेश सहनी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा की मुझे मंत्री बनाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है इसलिए मंत्री रखना या नहीं रखना वो उनका विशेषाधिकार है। सीएम जो फैसला लेंगे, हम उसे मानेंगे। मंत्री पद के बारे में राय मुख्यमंत्री ही देंगे। वहीं कहा कि अपने समाज के लोगों के लिए ही मैं मंत्री पद पर हूं।

बताया जा रहा हैं की पिछले दिनों लगातार भाजपा और मुकेश सहनी में चल रहे रार ने कल बड़ा रूप ले लिया जब बुधवार को वीआईपी पार्टी के सभी तीनों विधायक मुकेश सहनी का साथ छोड़कर चले गये। सभी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। जिसके बाद मुकेश सहनी अब अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ गये हैं। वही बतौर एमएलसी मुकेश सहनी का कार्यकाल भी कुछ ही महीनों में समाप्त होने वाला है।

About Post Author

You may have missed