दिवंगत जदयू नेता संजय सिन्हा को दी गई श्रद्धांजलि, कई बड़े राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी पहुंचे

पटना। बिहार प्रदेश जदयू के दिवंगत प्रदेश सचिव संजय सिन्हा का श्राद्धकर्म कल पटना स्थित उनके आवास पर संपन्न किया गया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा समेत कई वरिष्ठ राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना की। संजय सिन्हा का निधन विगत 9 मार्च को राजधानी पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में हो गया था। उनके परिजनों की शिकायत है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण संजय सिन्हा की जान चली गई। उनके परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। कल पटना के बोरिंग रोड स्थित निवास पर संजय सिन्हा का श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति सभा भी आयोजित की गई मौके पर पूर्व विधायक बंटी चौधरी,जदयू के विधान पार्षद संजय सिंह,जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह,पटना का चर्चित समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह, जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत झा,राजेश तिवारी, समाज सेवी अमित कुमार,उदय शर्मा बिहार प्रदेश मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय,प्रवक्ता जया मिश्रा, पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,प्रवक्ता ज्ञानरंजन, अमृतवर्षा के कार्यकारी संपादक बन बिहारी समेत कई लोगों ने स्वर्गीय संजय सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान संजय सिन्हा के भाई मनीष कुमार ने बताया कि उनके भाई की मौत चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से हुई है। वह न्याय के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने शिकायत के रूप में फॉर्म 2 पुलिस के पास जमा कर दिया है। उनके भाई के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। जल्द ही जांच आरंभ होगी।

About Post Author

You may have missed