भोजपुर में अनियंत्रित बाइक ने ट्रक में मारी टक्कर, हादसे में 2 दोस्तों की गई जान, मुआवजे के लिए परिजनों का प्रदर्शन

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बिहटा-बिहियां स्टेट हाईवे पर सिकरहट्टा थाना के पास अनियंत्रित बाइक सवार युवकों ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण और परिजनों का आक्रोश भड़क उठे। आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजे की मांग और थाना द्वारा जब्त की गई। वाहनों को थाना के पास से हटाने की मांग को लेकर बिहियां-बिहटा स्टेट हाईवे पर नोनाडीह मोड़ के समीप शव को सड़क के बीच बीच रखकर सड़क जाम कर दिया।

बताया जा रहा हैं की सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा। वहीं, सड़क जाम के दौरान वाहन सवार लोगों से तीखी नोकझोक भी हुई। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में लगे है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन थाना के पास खड़े ट्रकों से दुर्घटना होती है जिसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की गई थी। लेकिन ट्रकों को ससमय से नहीं हटाया गया जिसका परिणाम आज की घटना है।

About Post Author

You may have missed