नीतीश सरकार की बड़ी कारवाई, सीनियर अफसर की धवि धूमिल करने के आरोप में अरवल ADM निलंबित

पटना। जदयू अध्यक्ष बनने के बाद से सीएम नीतीश एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। बिहार सरकार ने अरवल के ADM को निलंबित कर दिया है। वही इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दे की बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार अरवल जिले में अपर समाहर्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे। संजय कुमार पर वरीय अधिकारी की छवि धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप हैं। सीनियर अफसर की रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। ADM संजय कुमार के खिलाफ बंदोबस्त कार्यालय से संबंधित कार्यों में लगातार शिकायत मिलने, नकारात्मक कार्य करने, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने तथा वरीय पदाधिकारी की छवि धूमिल करने संबंधी गंभीर आरोप मिले थे। इसके बाद सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में संजय कुमार का मुख्यालय पटना आयुक्त का कार्यालय निर्धारित किया है। अपर समाहर्ता संजय कुमार के खिलाफ आरोपों की विस्तृत जांच के लिए आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही चलने का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed