December 3, 2025

PATNA : लालू यादव को पारस हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, स्थिति स्थिर

file photo

पटना। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 3 बजे राजद सुप्रीमो लालू यादव को तकलीफ होने के कारण पटना के पारस हॉस्पिटल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुबह 9 बजे बुलेटिन जारी कर डॉक्टरों ने बताया कि उनका स्थिति स्थिर एवं सामान्य है। लालू यादव के भर्ती होने की खबर से राजद के विधायक, सांसद एवं पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी सुबह से ही उनका हालचाल लेने के लिए पारस हॉस्पिटल पहुंचने लगे। जबकि तेजस्वी यादव के अलावा उनकी पत्नी राजश्री यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव, भोला यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाई वीरेंद्र के अलावा कई विधायक एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, उमेश यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, मनोज यादव, नसीमा जमाल पहले पहुंचने वाले लोगों में शामिल थे।

You may have missed